खुद घर बैठे कैसे करे फेसिअल Do it yourself DIY facial in home in hindi
हेल्लो दोस्तों चेहरा हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और आज हम आपको इसके बारे में कुछ जरुरी बातें बताने जा रहे हैं जैसे कि घर बैठे कैसे करे फेसिअल facial kaise karte hain ghar mein.
हम सबको पता है facial हर चेहरे की जरुरत होती है एक उम्र के बाद हमें समय समय पर facial करना चाहिए, जिससे हम आराम पायें और चेहरे की चमक वापस मिल जाये | रूखे, बेजान, थके हुए चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए हमे एक अच्छे facial की आवशकता होती है | पार्लर जाकर रेगुलर facial कराना हमें बहुत महंगा पड़ता है और हमारा बहुत समय भी ख़राब होता है| facial से चेहरे की dead स्किन, धुल और एक्स्ट्रा आयल निकल जाता है| इससे चेहरे का रक्त संचार बढ़ जाता है और छिद्र बंद हो जाते है जिससे धूल मिटटी चेहरे पर बैठ नहीं पाती|
आप पार्लर में बुकिंग करें और वहां जाकर facial करवाएं, और ना ही इतना समय होता है कि facial के 5 स्टेप cleanser, स्क्रब, मसाज, पैक और टोनर का उपयोग कर पायें| ऐसे में आप अपने आप को कैसे सवारें? इस परिस्तिथि में हम आपकी मदद करते है और आपको बताते है कि आप खुद घर बैठे कैसे करे फेसिअल (Do it yourself DIY facial in home in hindi)
Facial karne ka tarika step by step
घर बैठे कैसे करे फेसिअल के लिए सामग्री –
फेस पैक – अपनी स्किन के हिसाब से अपनी पसंद का एक फेस पैक लें| आप बाजार में उपलब्ध फेस पैक उपयोग कर सकती है या घर में भी बना सकती है|
- स्क्रब
- गुलाब जल
- फेस क्रीम/ moisturizer
- ककड़ी का टुकड़ा या tea बैग
- गुनगुने पानी में डाला हुआ टॉवल
- शहद
- कॉटन
- cleanser
घर बैठे कैसे करे फेसिअल (Do it yourself DIY facial in home in hindi) का तरीका –
- अब आप घर बैठे कैसे करे फेसिअल (Do it yourself DIY facial in home in hindi) शुरू कर सकते है | इसके लिए सबसे पहले cleanser को कॉटन में लें और उससे अपना फेस अच्छे से साफ़ कर लें| इसके बाद टोवल से अपना फेस पौंछ ले जिससे चेहरे की धुल मिट्टी और एक्स्ट्रा आयल निकल जाये| अब अपने चेहरे पर circulation motion में उंगलीयां चलायें| चेहरे को साफ़ सूखे कपड़े से पौंछे, टोवल को कभी फेस पर रगड़ना नहीं चाइये इससे झुरियां आती है| हल्के हाथ से टोवल से फेस साफ़ करना चाइये|
- अब 1 tsp शहद लें और उसमें ½ tsp नीम्बू का रस मिलाएं| अब इस मिक्सचर को अपने फेस और गर्दन पर लगायें| इसे 2 min तक लगे रहने दें फिर गीले टॉवल से साफ़ कर लें| इस बीच आप अपना फेस पैक तैयार कर लें| जिससे आपके समय की बचत होगी|
- अब अपने चेहरे पर स्क्रब लगायें| अगर आपके पास रेडीमेड स्क्रब नहीं है तो आप इसे घर पर बना सकती है| इसके लिए आप 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच शक्कर को फेस क्रीम में मिला ले| बस आपका स्क्रब तैयार है| स्क्रब को अपने फेस और गर्दन दोनों जगह हाथों को गोल घुमाते हुए नीचे से उपर की और ले जाएँ| अब अपनी chin को उपर करें और गर्दन के हिस्से में नीचे से उपर मसाज करें| गर्दन भी चेहरा जितना महत्वपूर्ण हिस्सा है, उसका भी चेहरा जितना ख्याल रखें| गर्दन पर भी लोगों की नज़र सबसे पहले पड़ती है| अब गीले टॉवल से फेस साफ़ करें|
- अब मसाज क्रीम लेकर इसे भी चेहरे पर सर्कुलर motion में चलायें| फेस के हर एक भाग पर धयान दे| नाक और उसके आस पास सबसे ज्यादा धूल बैठती है, इस हिस्से की मसाज थोड़ी ज्यादा देर तक करें| कभी सर्कुलर motion में तो कभी नीचे से उपर की ओर मसाज करें| अपने माथे और कान के पास वाले हिस्से पर भी अच्छे से मसाज करें| आँखों के पास बहुत हल्के हाथों से कम देर मसाज करें|
- अपने हाथ की 2 उंगलीयों से V का sign बनायें और अब उंगलीयों को चेहरे पर घुमाएँ| ध्यान रखे आपको अपने चेहरे पर ज्यादा प्रेशर नहीं देना है | अगर फेस सूख रहा है तो गुलाब जल का उपयोग करें| 5-8 min से ज्यादा ये मसाज ना करें|
- अब समय है फेस पैक का, फेस पैक आप घर या बाजार कहीं का भी अपने स्किन के अनुसार उपयोग करें| पैक को फेस और गर्दन पर अच्छे से लगा लें| पैक भी आपको नीचे से उपर डायरेक्शन में लगाना है| अब ककड़ी के टुकड़ों को अपनी आँखों में रख लें और आराम से बैठ जाएँ एवं अपना म्यूजिक एन्जॉय करें| पैक जब सूख जाये तब हल्का सा उस पर गुलाब जल लगायें और सर्कुलर motion में ½ min मसाज करें| अब अपने फेस को पानी से धो लें और moisturizer लगा लें|
तो अब आप घर बैठे कैसे करे फेसिअल (Do it yourself DIY facial in home in hindi) पोस्ट मे विस्तार पूर्वक बताये गए टिप्स का उपयोग करके किसी भी पार्टी में जाने के लिए तैयार है | 10-15 min में आप घर बैठे कैसे करे फेसिअल सीख भी सकती हैं और कर भी सकती हैं और किसी भी पार्टी की जान बन सकती है| घर बैठे कैसे करे फेसिअल (Do it yourself DIY facial in home in hindi) |अपने सुझाव हमारे घर बैठे कैसे करे फेसिअल (Do it yourself DIY facial in home in hindi) के कमेंट बॉक्स पर जाकर जरुर लिखे|