वर्ष 2020 का यह कोरोना काल जीवन में बहुत से बदलाव लाने वाला है। यदि समय रहते ही बदलाव के तरीके अपना कर उन्हें अपनी आदत बना लिया जाए, तो बहुत हद तक कोरोना वायरस के वार से बचा जा सकता है। केवल कोरोना वायरस की वजह से ही नहीं, बल्कि वर्तमान आधुनिक युग को देखते हुए भी हमें अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही अच्छी आदतों के बारे में जिन्हें अपनाकर कोरोना के भय को कुछ कम किया जा सकता है।
नमस्ते की आदत
हैलो या हाथ मिलाने का जमाना अब जा चुका है। अब कोरोना काल में लोग ‘नमस्ते’ करने लगे हैं। आप ‘दो गज की दूरी’ बनाकर किसी से भी नमस्ते कर सकते हैं। इससे न तो आप संक्रमित होंगे और न ही आपको किसी भी प्रकार का कोई खतरा होगा। मुमकिन है कि न्यू नॉर्मल में अब नमस्ते के साथ उचित दूरी भी अपनायी जाएगी।