नाशपाती के स्वास्थ्य के लिए फ़ायदे (Pears benefits for health)
नाशपाती अपने गुणों के कारण शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है, तथा इसमें प्राकृतिक विटामिन्स, खनिज, किण्वक और द्रव्य में घुलनशील फाइबर प्रचुर मात्रा में नाशपाती में पाए जाते हैं, जिससे कि हमारी सेहत और स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है | नाशपाती में औषधि के गुण भरपूर मात्रा में होते है. इस फल को दैवीय उपहार भी समझा जाता है. ताजे नाशपाती का जूस शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.
इसका जैविकीय नाम ‘जीनस सेबी‘ है. इसे आप सेब के अनुवांशिकी के साथ जोड़ सकते हैं. सेब की तरह ही इसका आकार गोल होता है और पेड़ में यह घंटी की तरह लटका होता है.
नाशपाती के फायदे व नुकसान (Pears benefits and side effects in hindi)
नाशपाती के स्वास्थ्य के लिए कुछ फ़ायदे इस प्रकार हैं-
- नाशपाती में विटामिन सी, विटामिन के और कॉपर होता है जो कि शरीर कोशिकाओं को रूग्ण कीटाणुओं से बचाते हैं.
- नाशपाती के सेवन से गर्भधारण करने वाली स्त्री को कई प्रकार के रोग से प्रतिरक्षा हो जाती है. साथ ही नाशपाती में उपलब्ध फॉलिक एसिड के कारण बच्चे को जन्म लेते समय कई प्रकार के दोषों से भी मुक्ति मिल जाती है.
- नाशपाती में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो कि शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करता है और हृदय घात से भी बचाता है.
- अगर आप नियमित रूप से नाशापाती का सेवन करे तो यह हृदय घात के जोखिम को कम से कम 50 प्रतिशत कम कर देता है.
- नाशपाती में अधिक फाइबर होने की वजह से यह कोशिकाओं से कैंसरजनित तत्वों को निकाल देता है और कोलोन कैंसर से भी राहत मिलती है.
- प्रत्येक दिन एक नाशपाती के सेवन से मासिक धर्म रूक जाने के बाद यह महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाता है.
- दूसरे फलों की तूलना में नाशपाती एलर्जी पैदा नहीं करता है. यह उन फलों में से हैं जिसे नवजात शिशुओं को भी दिया जा सकता है.
- यह ऑस्टीआपरोसिस यानि अस्थि सुषिरता से भी बचाता है. आजकल के खान पान के वातावरण में हड्डियों का कमजोर होना समान्य बात है.
- लोग शरीर के पीएच लेवल बनाये रखने के लिए कैल्सियम की गोली खाते है किन्तु नाशपाती इस कमी को इसके नियमित सेवन से दूर कर सकता है.
- यह शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत करता है और कई सारे रोगों से भी बचाता है.
- नाशपाती में अधिक मात्रा में शर्करा होता है जिसके कारण आप कमजोरी महसूस नहीं कर सकते है.
- यह शरीर में भी जल्दी घुल जाता है और उर्जा प्रदान करता है.
- रोगग्रस्त बच्चों को भी नाशपाती खिलाया जा सकता है. लो एसिडिक होने के कारण उनके पाचन में कोई समस्या नहीं हो सकती है. ध्यान रहे कि इसे साफ तरीके से छीलकर बच्चों को खिलायें.
- नाशपाती के नियमित सेवन से गालब्लाडर कोलाईटिस अर्थराईटिस संबंधी समस्या नहीं हो सकती है.
- प्रति कैंसरकारक और एन्टीऑक्सीडेंट रहने के कारण ब्लड प्रेशर भी समान्य रहता है.
- नाशपाती अपने ठंडेपन के कारण ज्वर को भी बढ़ने नहीं देता है.
- ग्रीष्म में अक्सर बच्चों को सांस की तकलीफ होती है अगर आप उन्हें नियमित तौर पर नाशपाती का सेवन करायें तो ये तकलीफ नहीं होगी.
नाशपाती के फायदे व नुकसान
नाशपाती के त्वचा के लिए फ़ायदे (Pears benefits for skin)
- नाशपाती में आहारयुक्त फाइबर भरा होता है जिसके कारण ये आपकी त्वचा को मुलायम और चिकना बनाये रखता है. इसकी शर्करा रक्त के साथ जल्दी घुल जाती है जिससे स्कीन की परत क्षय नहीं होती है.
- नाशपाती के सेवन से झुर्रिया भी नहीं पड़ती है. यह विटामिन सी से भरा होता है. अगर आपकी त्वचा तेलीय है तो भी नाशपाती उसके लिए भी रामबाण है. यह प्राकृतिक रूप से स्क्रब के काम भी आता है. आप इसके प्रयोग से डेड स्कीन कोशिका को बाहर निकाल सकते हैं.
- नाशपती के एक्सट्रैक्ट में लैक्टिक एसिड होने के कारण यह होंठों के लिए अच्छा माना जाता है. कई सारे सौन्दर्य प्रसाधन में इसका प्रयोग किया जाता है.
- यदि आपकी त्वचा तेलीय हैं तो नाशपाती आपके लिए वास्तव में फायदेमंद हैं. एक नाशपाती के साथ ताज़ी क्रीम और शहद का मिश्रण बनाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को एक हफ्ते तक चेहरे पर लगायें, यह आपकी त्वचा से तेल को हटाने में मदद करेगा.
- यह आपकी त्वचा को लम्बे समय तक के लिए नमी भी देता है, जिससे आपकी त्वचा रूखी नहीं लगेगी.
- यह एक प्राकृतिक स्क्रब की तरह भी कार्य करता हैं जिससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बनती है.
- नाशपाती के विरोधी भड़काऊ गुण एक सौन्दर्य उपचार के रूप में कार्य करते हैं. नाशपाती के सेवन से कोई भी एलर्जी नहीं होती इसलिए यह त्वचा व शिशु दोनों के लिए काफी फायदेमंद है.
नाशपाती के नुकसान (Pears side effects)
किसी भी चीज का ज्यादा सेवन करना आपके और आपके शारीर के लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है. इससे आपके शरीर पर अप्रत्याशित दुष्प्रभाव पैदा हो सकते हैं. आवश्यक मात्रा से अधिक नाशपाती फल खाने से कई समस्याएं हो सकती हैं. जैसा कि नाशपाती का फल विटामिन, खनिज, इलेक्ट्रोलाइट्स, फाइटोकेमिकल्स, आहार फाइबर आदि से भरा होता है, प्रत्येक की अधिक मात्रा तदनुसार बीमारियों की विविधता का कारण बन सकती है. इससे आपको पेट की परेशानी भी हो सकती है जिससे आप अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं.
नाशपाती में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Pears nutrition facts)
क्र.म. | पोषक तत्व के नाम | मात्रा(ग्राम) | मात्रा(%) |
1. | एनर्जी | 58 कैलोरी | 3% |
2. | कार्बोहायड्रेट | 13.81 g | 11% |
3. | प्रोटीन | 0.38 g | <1% |
4. | कुल फैट | 0.12 g | 0.5% |
5. | कोलेस्ट्रॉल | 0 mg | 0% |
6. | डाइटरी फाइबर | 3.10 g | 8% |
7. | विटामिन ए | 23 IU | 1% |
8. | विटामिन सी | 4.2 mg | 7% |
9. | विटामिन ई | 0.12 mg | 1% |
10. | पोटैशियम | 119 mg | 2.5% |
11. | कैल्शियम | 9 mg | 1% |
12. | कॉपर | 0.082 mg | 9% |
13. | आयरन | 0.17 mg | 2% |
14. | मैग्नीशियम | 7 mg | 2% |
15. | फॉस्फोरस | 11 mg | 2% |
16. | जिंक | 0.10 mg | 1% |
एक दिन में कितने नाशपाती के फल को खाना चाहिए (How many Pears should you eat a day)
एक दिन में एक नाशपाती में एक नाशपाती का सेवन करने से मानव शारीर में पर्याप्त मात्रा में इसके सभी आवश्यक पोषक तत्व पहुँच जाते हैं. हालाँकि यह शारीर की पसंद व ऊर्जा आवश्यकताओं के अनुसार एक से अधिक भी खाया जा सकता है.