खुजली का इलाज- फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) इंफेक्शन कई तरह का होता है। जैसे कि रेड स्किन, स्किन ड्राई होना, स्किन में छोटे-छोटे दाने पड़ जाना। अगर इन्हें ध्यान न दिया तो यह इंफेक्शन धीरे-धीरे बढ़ जाता है। किसी किसी की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है। जैसे कि किसी की सॉफ्ट, ड्राई तो किसी की ऑयली होती है। जिसके अनुसार आपको इस इंफेक्शन से निजात पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट आसानी से मिल जाता है। कई बार ये बहुत ही मंहगे होते है या फइर इनसे आपको अराम नहीं मिलता है। इतना ही नहीं कई बार ऐसे केस सामने आएं है कि इन प्रोडक्ट से खुजली सही के बदले साइड इफेक्ट हो गया है।
अगर आपकी स्किन में ऐसा किसी तरह का इंफेक्शन या खुजली हो गई है, तो आप एक घरेलू उपाय द्वारा भी इस समस्या से निजात पा सकते है। इससे आपकी स्किन संक्रमण रहित हो जाती है। जीरा इंफेक्शन और खुजली से आसानी से निजात दिला सकता है।
आमतौर पर जीरा का इस्तेमाल खाने में किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल आप इस समस्या में भी कर सकते है। इससे आपका निखरी त्वचा भी पा सकते है। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल।
अगर आपको लगातार खुजली हो रही है, तो आप थोड़े से पानी में जीरा डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। जब ये उबल जाएं तो इसका पानी छान लें और फिर इस पानी ले नहा लें। इसे 3-4 बार नह।ने से आपको स्किन संबंधी हर समस्या से निजात मिल जाएगा।
खुजली में कौन सी दवा लेनी चाहिए?
शरीर की त्वचा की नमी कम हो जाती है तो ऐसे में त्वचा पर खुजली चलने लगती है। ऐसे में एलोवेरा आपकी खुजली की समस्या को तेजी से ठीक कर सकता है। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग के गुण पाए जाते है। यह आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और इसके लगाने से आपकी त्वचा की जलन और खुजली तेजी से दूर होती है।
क्या खाने से खुजली होता है?
एलर्जी : कुछ खाने-पीने की चीजों, दवाओं या फिर मौसम और पल्यूशन से एलर्जी के कारण खुजली हो सकती है। इंफेक्शंस : पसीने, नमी से फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शंस के कारण बॉडी में खुजली होने लगती है। हार्मोनल चेंज : हार्मोनल चेंज के कारण स्किन ड्राई हो जाती है और इसमें खुजली होने लगती है।पूरे शरीर में खुजली होने पर क्या करना चाहिए?
कई बार व्यक्ति अपने शरीर को इस कदर खुजलाता है कि त्वचा छिल जाती है और उससे खून निकलने लगता है। कई लोगों को सर्दी के दिनों में रूखी त्वचा होने के कारण खुजली हो जाती है। इससे बचने के लिए ज्यादा देर तक न नहाएं और अधिक गर्म पानी के बजाय गुनगुने पानी का प्रयोग करें। खुजली वाले अंग पर दो मिनट तक बर्फ रगड़ें।खुजली के लिए कौन सा क्रीम अच्छा है?
खुजली में राहत के लिए एंटीसिस्टेमाइन दवाएं खाने के लिए और लाल चकत्तों पर कोर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम या ऑइन्टमेंट लगाने को देते हैं।खुजली में क्या नहीं खाना चाहिए?
खुजली से परेशान लोगों को चीनी और मिठाई नहीं खाना चाहिए। परवल का साग, टमाटर, नींबू का रस आदि का सेवन लाभदायक होता है। अगर आपकी स्किन का कोई हिस्सा लाल हो गया है और उसमें बहुत खुजली होती है, तो बिना देरी किए हुए अपने डॉक्टर से मिलें। खुजली होने पर सबसे पहले सावधानी के तौर पर सफाई का पूरा ध्यान रखिए।लहसुन से दाद खाज खुजली कैसे ठीक करें?
लहसुन की एक खासियत है कि, यह एंटीबैक्टीरियल है तथा सभी खतरनाक बैक्टीरिया को मार देता है। खुजली होने पर लहसुन का पेस्ट बनाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इससे 1 मिनट के भीतर खुजली की समस्या से छुटकारा मिलता है। अगर आपके त्वचा में दाद है और खुजली उत्पन्न हो रही है तो, तुरंत उस जगह पर नींबू का रस लगाएं।खुजली कितने प्रकार की होती है?
अर्टिकेरिया के प्रकार –अर्टिकेरिया कई तरह के होते हैं। तीव्र, क्रोनिक, फिजिकल, एक्वाजेनिक व जेनेटिक अर्टिकेरिया। अर्टिकेरिया में खुजली कुछ घंटों से लेकर कई माह तक हो सकती है।
खुजली की दवा घर पर कैसे बनाएं?
-प्रति दिन तिल और मूली खाने से त्वचा के भीतर जमा हुआ पानी सूख जाता है, और सूजन खत्म खत्म हो जाती है। -पके केले के गूदे में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाद, खाज, खुजली और छाजन आदि रोगों में लाभ होता है। दाद, खाज और खुजली में मूंगफली का असली तेल लगाने से आराम आता है।नारियल तेल
नारियल का तेल खुजली से राहत दिलाने के साथ-साथ त्वचा को मुलायम भी बनाता है। रातभर नारियल का तेल लगाए रखने से खुजली की समस्या हल हो जाती है।