अंगूर बहुत खट्टे हैं– Top 10 Moral Stories in Hindi for Kids

You are currently viewing अंगूर बहुत खट्टे हैं– Top 10 Moral Stories in Hindi for Kids
Top 10 Moral Stories in Hindi for Kids

एक जंगल में एक चालाक लोमड़ी रहती थी जो रोज़ किसी न किसी को पागल बनाकर उसका मज़ाक बनाया करती थी | एक दिन वह जंगल में घुमने के लिए निकली, अचानक यूज़ एक अंगूर की बेल नगर आ गयी जो बहुत रसीले अंगूरों से लदी हुई थी |

यह देखकर लोमड़ी के मुह में पानी आ गया और वह उस बेल के पास जाकर ख़डी हो गयी और सोचने लगी आज बहुत मज़ा आएगा , पर बेल काफी ऊँची थी लोमड़ी ने उंचक उंचक कर काफी कोशिस की पर वह उस बेल तक न पहुँच पाई यूज़ ऐसा करते हुए सुबह से शाम हो गयी पर उसके हाथ कुछ न लगा |

लोमड़ी ऐसा करते देख कुछ और जानवर उसपर हसने लगे और बोले खा लिए अंगूर पर लोमड़ी ने बड़ी चालाकी से जवाब दिया नहीं नहीं अंगूर बहुत खट्टे हैं इसलिए मैं उन्हें नहीं खाना चाहती |

Moral of the Story

शिक्षा :- जिसके बारे में पता नहीं मिल सकता व्यर्थ में समय नहीं गवाना चाहिए |

Leave a Reply