गधा और मेंढक – Top 10 Moral Stories in Hindi for Kids

You are currently viewing गधा और मेंढक – Top 10 Moral Stories in Hindi for Kids
Top 10 Moral Stories in Hindi for Kids

एक बार एक गधा था जो बहुत घमंडी था वह रोज़ नदी के किनारे पानी पीने जाया करता था और घूमता फिरता अपने घर लौट आता था | एक दिन पानी पीते वक़्त उसका पैर फिसल गया और वह दलदल में जा गिरा |

दलदल में गिरते ही उसने जोर जोर से रह्कना शुरू कर दिया और चुप होने का नाम नहीं ले रहा था | उस दलदल में मेंढक और मेंढकी रहते थे | जब उन्होंने गधे की चीख पुकार सुनी तो वो बाहर निकले और गधे से कहा क्या हुआ भाई क्यूँ जोर जोर से रह्क रहे हो |

गधा फिर भी चिल्लाता रहा और निकलने की कोशिश करता रहा, यह देखकर मेंढक बोला तुम क्यों चिल्ला रहे हो हम तो यहाँ रहते है , थोडा सब्र करो | कुछ देर बाद गधा वहां से निकल गया |

Moral of the Story

शिक्षा :- हमें हर हाल में सँभलने की कोशिश करनी चाहिए चाहे मुसीबत कितनी भी बड़ी क्यू न हो |

Leave a Reply