ब्रेड-अखरोट आइसक्रीम Bread and Nut Icecream

You are currently viewing ब्रेड-अखरोट आइसक्रीम Bread and Nut Icecream
Bread and Nut Icecream

ब्रेड-अखरोट आइसक्रीम Bread and Nut Icecream

दोस्तों गर्मी के मौसम में एक आइसक्रीम ही है जिसे खाकर हम ठंडक और आनंद प्राप्त करते हैं आज हम आपको ब्रेड-अखरोट आइसक्रीम Bread and Nut Icecream Recipe बनाने का तरीका बताएँगे आज हम आपको बताएँगे की ब्रेड-अखरोट आइसक्रीम Bread and Nut Icecream बनाने के लिए क्या क्या सामग्री चाहिए और ब्रेड-अखरोट आइसक्रीम बनाते कैसे हैं Bread and Nut Icecream kaise banate hain

ब्रेड-अखरोट आइसक्रीम Bread and Nut Icecream बनाने के लिए सामग्री

2 कप लो फैट दूध, 4 चम्मच स्किम्ड मिल्क पाउडर, डेढ़ चम्मच कार्नफ्लोर, 2 चम्मच लो फैट क्रीम, 2 चम्मच चीनी, 6 चम्मच रोस्टेड ब्राउन ब्रेड क्रम्ब, 1/2 चम्मच वेनीला एसेंस, 2 चम्मच कुची हुई अखरोट।

ब्रेड-अखरोट आइसक्रीम Bread and Nut Icecream बनाने की विधि

एक कटोरे में मिल्क पाउडर, कार्नफ्लोर और 1 चम्मच ठंडा दूध मिलाइये। एक गहरे पैन में दूध को उबलने दें। जब वह खौलने लगे, तब उसमें मिल्क पाउडर और कार्नफ्लोर का मिश्रण लगातार मिलाते जाइये।

अब आंच धीमी कर दीजिये और दूध को उबाल-उबालकर आधा कर लीजिये। जब दूध गाढ़ा हो जाए, तब उसे ठंडा होने के लिये एक तरफ रख दीजिये। जब दूध खूब ठंडा हो जाए, तब उसमें क्रीम, शुगर, ब्राउन ब्रेड क्रम्ब और वेनीला एसेंस डालकर मिक्स करें। इस मिश्रण को स्टील के बर्तन में डाल कर ढक दें और फ्रिजर में 3 से 4 घंटे के लिये रखें।

जब मिश्रण पूरी तरह से जम जाए, तब इसे फ्रिजर से निकालकर मिक्सर में बारीक पीस लें। फिर मिश्रण में कुटी हुई अखरोट डालें और अब पूरे मिश्रण को दुबारा उसी बर्तन में डाल कर फ्रिजर में तब तक रखें, जब तक कि वह जम न जाए। अब आपकी ब्रेड-अखरोट आइस्क्रीम सर्व करने के लिये तैयार है।

दोस्तों आशा करते हैं के आज की रेसिपी ब्रेड-अखरोट आइसक्रीम Bread and Nut Icecream आपको काफी पसंद आई होगी |

Leave a Reply