KYC Kya Hai? और हमारे लिए KYC Kyu Zaruri Hai 100% Complete Detail

You are currently viewing KYC Kya Hai? और हमारे लिए KYC Kyu Zaruri Hai 100% Complete Detail
KYC Kya Hai

हेल्लो दोस्तों बहुत सारे लोगों के दिमाग में एक सवाल आता है KYC kya hai , What is the Full form of KYC और KYC kyun jaruri hai?

KYC का नाम तो आप सब लोगों ने सुना ही होगा , Bank में खता खुलवाने Loan लेने , Credit Card बनवाने, Mutual Funds खरीदने Post Office तथा Insurance आदि लेने में KYC फॉर्म भरने की जरुरत पड़ती है |

Bank में लेनदेन के लिए खाता खुलवाने के लिए KYC फॉर्म भरना अनिवार्य है भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India) के आदेश पर सभी बैंकों के लिए ग्राहकों से KYC फार्म भरवाना अनिवार्य किया गया है |

अब हमारे दिमाग में यह सवाल आता है की KYC kya hai, KYC Kyu Zaruri Hai ये हर जगह अनिवार्य क्यों किया गया है, आखिर ये KYC Ka Matlab क्या होता है|

आज का Topic KYC के उपर है और आज हम आपको KYC Ka Full Form बताने के साथ साथ KYC की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं जो आपको पता होना बहुत जरुरी है | आइए जानते है KYC kya hai, KYC Meaning In Hindi

KYC Kya Hai

KYC फाइनेंसियल क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय Term है जो आज बहुत जरुरी साबित हो रही है, KYC का इस्तेमाल सभी वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान (Identity Verify) करने के लिए करती है|

बैंक, बीमा कम्पनी आदि संस्थाएँ ग्राहकों को अपनी सेवाएँ देने से पहले उसकी पहचान (Verification) करना चाहती है, इस प्रक्रिया के लिए ये संस्थाएँ KYC का इस्तेमाल करती है, KYC के द्वारा ये ग्राहक की पहचान (Id Verification) और उसका पता (Address Verification) का करती है|

आसान भाषा में बताए तो KYC कस्टमर्स के बारे में जानकारी Update करने की एक सामान्य प्रक्रिया है। KYC Process के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई व्यक्ति कहीं बैंकिंग सेवाओं का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है, और KYC Process द्वारा व्यक्ति और उसकी पहचान सुनिश्चित होती है, और वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) इस बात से आश्वस्त हो जाती हैं कि के आवेदक द्वारा जो भी दस्तावेज दिये गये हैं, वे झूटे नहीं है |

KYC Full Form – KYC Ka Full Form , Know Your Customer होता है

भारतीय सरकार ने व्यक्तियों की पहचान करने लिए 6 प्रकार के दस्तावेजों को KYC के लिए मान्‍य किया है, जिन्हें व्यक्ति की पहचान का प्रमाण (Proof) माना गया है।

यदि आपने एक बार KYC दस्‍तावेज बैंक में जमा करवा दिए हैं तो वही बैंक आपकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए एक समय के बाद दोबारा KYC रिकार्ड अपडेट करने के लिए इन दस्तावेजों की मांग कर सकती है। यह बैंक के Account की जांच के लिए किया जाने वाला एक लगातार जारी रहने वाला प्रयास है।

KYC Full Form In Hindi

KYC का हिंदी में मतलब – “अपने ग्राहक को जानें” होता है|

KYC Document List

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की ये KYC Documents Kya Hota Hai तो सुने कि KYC Documents वो Documents होते है जिससें आपकी पहचान होती है|

KYC Document में आपका पहचान पत्र (Identity Proof) , आपका पता (Address), और आपका एक नवीनतम फ़ोटो आता है, भारत सरकार ने व्यक्ति की पहचान लिए कई प्रकार के दस्तावेजों को KYC के लिए मान्‍य किया है जैसे-

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter’s Identity Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट (Passport)

KYC Verification के लिए आधार कार्ड को आवश्यक दस्तावेज माना जाता है, लेकिन आप Pan Card, Driving License, बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि Documents से भी अपना KYC Verification करा सकते है|

KYC Process In Hindi

KYC एक Process है जो बैंक और वित्तीय संस्थाओं (Financial Institutions) और हमारे लिए जरुरी है, KYC Process करके जालसाजी और धोखाघड़ी को रोका जा सकता है. आइये जानते है KYC Kyu Zaruri Hai ?

KYC Kyu Zaruri Hai

बैंको और वित्तीय संस्थाओं (Financial Institutions) के लिए KYC बहुत जरुरी हो गया है, बैंको और वित्तीय संस्थाओं के लिए KYC का बहुत महत्व हैं, क्योंकि KYC के से व्यक्ति के आवेदन और उसकी पहचान को सुनिश्चित कर लिया जाता हैं, बैंक और वित्तीय संस्था इस बात को लेकर संतुष्ट हो जाते हैं कि जिस व्यक्ति द्वारा जो भी दस्तावेज दिए गए हैं, वे सब वास्तविक हैं।

बैंको में ऐसे कई मामले हुए हैं, जिसमें धोखाघड़ी और और जालसाजी के से कई लोगों के बैंक अकाअंट से पैसे निकाल लिए गए। जिससे बैंको को नुकसान भी हुआ और अपनी सुरक्षा को लेकर ग्राहकों को संदेह भी |

Leave a Reply