टॉप 10 बिज़नस ideas फॉर ladies. Housewife business ideas in hindi
क्या आप भी 2024 के इस दौर में कुछ नया करना चाहतें हैं पर समझ नहीं आ रहा कि क्या करें और कैसे करें. आप के लिए हम लाये हैं आज कुछ ऐसे ideas जिससे आप घर बैठे अपना खुद का काम शुरू कर सकतें हैं.
औरतें ऑफिस जाना खासा पसंद करती हैं . लेकिन इसके साथ ही वो ऐसा काम करना पसंद करती हैं जिसमे उन्हे घर से बाहर न जाना पडे.अपना खुद का कुछ करने का मन तो आजकल सबकी पहली पसंद हैं. घर से काम करने के बहुत सारे options आजकल मार्किट में available हैं.आज हम आपको इसी तरह के कुछ ideas बताने जा रहे हैं जिससे आपका time भी बचेगा और आप एक businessowomen या entrepreneur बन सकेंगी.
• Online Business (Meesho/Amazon) एक अच्छे और कम लागत के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच कर |
आज के इस भागते हुए वक़्त में हर कोई यही चाहता है की हर वो चीज़ जो इन्सान को पसंद है उसे घर बैठे – बैठे मिल जाए.ऐसे में हर कोई ऑनलाइन शौपिंग करना खूब पसंद करता है.एक बार अगर आप ऑनलाइन शौपिंग के आदि हो गए तो फिर आप के मोबाइल में उसकी application हमेशा के लिए add हो जाती है.Housewife घर से ही कम लागत वाले प्रोडक्ट खरीद कर उन्हें अच्छे मार्जिन में बेच सकती हैं. बच्चों के खिलौने से लेकर ladies के cosematics आइटम्स सब कुछ ऑनलाइन खूब बिकता है.आपको यह काम शुरू करने से पहले थोडा सा market रिसर्च और हाई डिमांड वाली चीजें देखनी पड़ेंगी और फिर उसी के मुताबिक आप सदर बाज़ार या थोक market से सामान लाकर प्रोडक्ट को घर बैठ बैठे बेच सकती हैं.Meesho के लिए तो आपको GST लेने की भी कोई ज़रूरत नहीं है.न ही कोई commission देने की ज़रूरत है.आपका मार्जिन आपका खुद का ही होगा.
• Candle Business/ कैंडल बनाने का बिज़नस
कैंडल यानि मोमबत्ती बनाने का व्यापार क्या अभी भी इतना प्रभावशाली है की कोई उद्यमी इस तरह का यह व्यापार शुरू करके पैसे कमाने की उम्मीद कर सकता है? जी हाँ दोस्तों यह व्यापर आज एक बडे मुकाम पर पहुँच चुका हैं यही नहीं बल्कि सच्चाई यह है की आज भी जब लाइट चली जाती है तो लोग मोमबत्ती का इस्तेमाल रौशनी के लिए करते हैं। इन सबके अलावा मोबत्तियों का इस्तेमाल तरह तरह की सजावट एवं त्योहारों में व्यापक तौर पर किया जाता है। इसलिए आज भी मोमबत्ती बनाने का यह काम हजारो Housewife की आजीविका का साधन बना हुआ है। इन सबके अलावा दीवाली, क्रिसमस जैसे त्योहारों में तो इनकी मांग हर छोटे बड़े बाजार में सर्वाधिक हो जाती है। इन सबके अलावा लोगों की बढती आय एवं उनकी बढती खर्च करने की क्षमता के कारण सुगन्धित मोमबत्तियों की मांग में काफी वृद्धि देखी गई है। मोमबत्ती बाजार की बात करें तो यह अनेक श्रेणियों में विभाजित है इसमें रौशनी करने वाली मोमबत्ती, खुशबूदार मोमबत्ती, सजावटी मोमबत्ती, टी लाइट, पिलर, कार्ट्रिज कैंडल, बर्थ डे मोमबत्ती इत्यादि सभी कुछ शामिल हैं।
• Choclate business/ चोकलेट का व्यापार
मीठा खाना हर किसी को पसंद होता है छोटा बड़ा हर कोई मीठे का दीवाना होता है.मीठे की बात की जाए तो सबसे पहले दिमाग में चोकलेट का नाम ही आता है. चोकलेट एक ऐसा बिज़नस है जिसमे आप कम लागत में अधिक कमाई कर सकते हैं.आजकल आपको youtube पर चोकलेट बनाने के अलग अलग स्टाइल मिल जायेंगे.आपको करना यह है की 1-2 बेकिंग आइटम्स खरीदने हैं और साथ ही कुछ चोकलेट के falvours .पैकिंग के लिए आपको 7-10 रूपए के बॉक्सेस जो आप थोक market से खरीद सकते हैं.आपकी कुल लागत 50 रूपए की पड़ेगी और आप वो चोकलेट बॉक्स 100रूपए में आसानी से बेच सकते हैं.
• Blog Writing/ ब्लॉग राइटिंग
ब्लॉग राइटिंग एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे कोई पैसा खर्च नहीं होता .अगर आपके पास laptop और इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप यह बिज़नस घर बैठे कभी भी शुरू कर सकते बस होना चाहिए आपके पास लिखने की लगन. ब्लॉग राइटिंग में आपको कुछ टॉपिक दिए जायेंगे जिसमे आपको word के हिसाब से 500-700 word लिखने होंगे .यह टॉपिक आपके खुद के लिखे होने चाहिए , आप बेशक रिफरेन्स के लिए Google कर सकते हैं पर फाइनल ब्लॉग आपकी खुद की langauage में होना चाहिए.
• Affiliated Marketing / एफिलिएटेड मार्केटिंग
बात जब भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने की होती है तो एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सबसे पहले लिया जाता है. यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेस्ट प्रोग्राम है जिसके द्वारा आप लाखों रूपये महीने की कमाई कर सकते हैं. यह Digital Marketing का हिस्सा है जो Online Sales Generate करने और Passive Income कमाने की एक बहुत ही Powerful Strategy है।
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जहाँ पर आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को एक लिंक के माध्यम से प्रमोट करना होता है और जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन देती है. जिस लिंक के द्वारा आप प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं उसे एफिलिएट लिंक कहते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको पहले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है और फिर प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक प्राप्त करनी होती है. एफिलिएट लिंक लेने के बाद आपको उस प्रोडक्ट को अपने YouTube चैनल, ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होता है और जब कोई यूजर आपके लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदता है तो बदले में आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. यही एफिलिएट मार्केटिंग है. इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी एक Online Platform की आवश्यकता होती है जहां पर आप Audience एकत्रित करके Content शेयर कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग करने का और इसकी मदद से ज्यादा पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉग या वेबसाइट लेकिन जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ वेबसाइट पर ही एफिलिएट मार्केटिंग करें।
इस बिजनेस को करने के लिए आप अलग-अलग तरह के Platforms इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे:
• Blog/Website
• YouTube Channel
• Social Media Pages
सही प्लेटफार्म का चुनाव करने के बाद अब आपको Profitable Niche का चुनाव करना है Niche बेसिकली एक Category होती हैं जिस पर आप अपना Content बनाना चाहते हैं।
Niche Selection के बाद आपको अपने Content में Products की जानकारी देनी होती है और उनका Affiliate Link Share करना होता है। अब आपको अपने Content में चुने हुए Products की Affiliate Link को शेयर करना है इसके लिए आप अलग अलग तरीके अपना सकते हैं। अगर आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक Traffic लाना होगा मतलब आपको अपने Content को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होगा।
• Agarbatti Making Business / अगरबत्ती व्यवसाय:
हमारे देश में लगभग हर घर में सुबह उठते ही भगवान् को याद किया जाता है .सब अलग अलग तरीके से भगवान् को अपनी श्रद्धा भाव से याद करते हैं.इसके लिए फूल,माला ,धूप और अगरबत्ती लगभग हर दिन प्रयोग की जाती है. अगरबत्ती का बिजनेस भारत मे तो पूरे साल चलता रहता हैं हर घर में चाहे वह सम्पन्न हो या मध्यम वर्गीय परिवार हो, घर मे अगरबत्ती रहती ही है अगरबत्ती प्रतिदिन उपयोग में आने वाले सामान है इसलिए बाजार में इसकी मांग बहूत ज्यादा है। अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे हम वह बनाते है जो लोगो की आस्थाओं और भावनाओं से जुड़ा है अगरबत्ती का सबसे ज्यादा उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों में होता है इसके अलावा खुशबूदार अगरबत्ती को लोग घरों में सुगंध फैलाने के लिए भी प्रयोग करते हैं
इसलिए इस बिजनेस का भविष्य को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नही है
अगरबत्ती चार प्रकार की होती है:-
मसाला अगरबत्ती
Perfumed अगरबत्ती
Plain अगरबत्ती
मॉस्क्वीटो अगरबत्ती
किसी भी बिजनेस को शुरुआत करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में एक रोड मैप तैयार कर लेना चाहिए । यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं बस आपको इतनी जगह चाहिए ताकि आप अगरबत्ती मशीन और अपने मैटीरियल को सुरक्षित रख सकें.
• यूट्यूब वीडियोस के जरिए पैसा:
वीडियो बनाकर Youtube पर अपलोड करना आज के समय में कमाई का अच्छा ज़रिया बन गया है यदि आप क्रिएटिव हैं और वीडियो शूटिंग में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो आप यह कम अपने ही घर ,छत, या पार्क से शुरू कर सकते हैं.इसके लिए आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स या फिर 4000 hours वॉच टाइम पूरे करने होते है वो भी एक साल के अन्दर.इसके बाद youtube आपको Add देता है और इसके ज़रिये आपको पैसे मिलते हैं.youtube 45% का पेमेंट खुद रखता है और बाकि 55% आपको देता है.
• बेकरी आइटम्स बनाना:
बेकरी का बिज़नस एक ऐसा बिज़नस है जिसमे थोड़ी मेहनत और स्वाद की आवश्यकता होती है इसलिए आपका एक कुशल cook होना काफी ज़रूरी है .सबसे पहली आपको बेकरी व्यवसाय की शैली, Menu जैसे बातों पर ध्यान देना होगा. बेकरी की दुकानों में कुशल कर्मियों की आवश्यकता होती है क्योंकि पके हुए सामानों में एक अच्छा स्वाद और एक अच्छी प्रस्तुति दोनों होनी चाहिए इसलिए आप अगर खुद ना चाहें तो किसी प्रोफेशनल कोह हायर कर सकते हैं. आपके बेकरी व्यवसाय की संचालन योजना में यह विवरण शामिल होना चाहिए कि आपकी बेकरी कैसे चलेगी, जैसे मेनू, सेवा, ऑर्डर लेना, कच्चे माल की खरीद, कर्मचारी प्रबंधन, आदि। आपकी बेकरी व्यवसाय योजना में पूरी मार्केटिंग रणनीति शामिल होनी चाहिए। आप ग्राहकों को कैसे आकर्षित करेंगे और अपनी बेकरी का विज्ञापन कैसे करेंगे बेकरी शुरू करने के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार के उपकरणों में शामिल हैं-
• डीप फ्रीज
• ओवन/माइक्रोवेव
• मिक्सर और ग्राइंडर
• गैस सिलेंडर
• वजन तराजू
• वर्किंग टेबल
• बेकिंग ट्रे
• बर्तन
• मिक्सिंग बाउल
• गैस स्टोव
• मक्खन मिश्रण मशीन
• चीनी ग्राइंडर
• सीलिंग मशीन
• फ्रीलांसर:-
आजकल के इस बदलते परिवेश में हर कोई अपने आप को इकोनॉमिकली मजबूत करना चाहता है। कोई भी खाली नहीं बैठना चाहता। फिर चाहे वह स्टूडेंट हो, हाउसहोल्डर हो या फिर छोटा बच्चा. ladies अपने घर को संभालने के साथ-साथ बहुत कुछ ऐसे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज पर काम कर रही हैं जो उन्हें अच्छी-खासी इनकम दे रहे हैं। अगर आप भी E Commerce के अंतर्गत खुद को एक सेलर के तौर पर Flipkart और Amazon पर रजिस्टर्ड कराना चाहते हैं तो आपके पास GST , PAN Card , Current Account और Udyog Aadhar Card आदि अन्य दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। वहीं Fynd पर आप सिर्फ PAN कार्ड से काम शुरू कर सकते हैं। अगर आप घर बैठे फोन रिचार्ज करने का कारोबार भी कर सकते हैं। यह काफी कम लागत में अच्छा कारोबार है. इसकी शुरुआत लगभग 3000 रुपये से की जा सकती है। लगभग 2 से ढाई घंटे का समय भी इसके लिए पर्याप्त है। आप चाहें तो आप ट्यूशन पढ़ाने का काम भी कर सकते हैं। अगर आप 10 बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ायेंगे तो महीने की अच्छी कमाई हो जाएगी। आजकल तो बड़ी-बड़ी ट्यूशन इंस्टिट्यूट चल रहे हैं । उसी तरह से आप भी अपने घर में रहकर ही बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं । इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और घर बैठे आप अच्छे पैसे भी कमा लेंगे।