Blog क्या है ? और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें ( Blogging kya hai kaise kare ) No. 1 Trick

You are currently viewing Blog क्या है ? और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें ( Blogging kya hai kaise kare ) No. 1 Trick
Blogging kya hai kaise kare

आज हम आपको बताएँगे की ब्लॉगिंग क्या है Blogging kya hai Kaise kare इससे पैसा कैसे कमाया जाता है और how to make money online in Hindi. अगर आप ब्लॉगिंग को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो जान ले की ब्लॉग्गिंग में आप इतना पैसा कम सकते हैं की एक नौकरी वाले को पीछे छोड़ सकतें हैं |

आप एक महीने में इतनी कमाई कर सकते हैं के कोई नौकरी वाला एक साल में इतना कमाता होगा | ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करें और इसमें क्या कठिनाई आती हैं ? आज हम इस बारे में बताएँगे की आप एक अच्छा सा ब्लॉग कैसे बना सकते हैं और उससे किन तरीकों से कमाई कर सकते हैं

Today we will tell you the ways of making money online with Blogging in Hindi

ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना सीखें – Blogging kya hai kaise kare

ब्लोगिंग क्या है Blogging kya hai , ब्लोगिंग कैसे करें Blogging kaise kare और ब्लोगिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं Blogging se kaise paise kama sakte hain. आज हम ये सब आपको बताएँगे और आगे हम जानेंगे के ब्लोगिंग और ब्लॉग का क्या मतलब होता है |

ब्लॉग क्या है ? Blog kya hai

ब्लॉग कोई भी ऐसी Website है जो आपके google में कुछ Search करने पर आपको ब्राउज़र में दिखाई देती है | ब्लॉग में तरह तरह के लेख डाले जाते हैं जो लोगों की सहायता करते हैं कुछ जानने में | जैसे के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ये जानकारी दे रहे हैं के Blogging kya hai और Blogging kaise kare.

ब्लॉगर कौन होता है ? Blogger kaun hota hai

ब्लॉगर वह होता है जो किसी भी टॉपिक पर किसी website में पोस्ट लिखता है जो किसी अन्य व्यक्ति के google में उस topic को search करने पर उसे दिखाई देगी और उसे उस पोस्ट से सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी |

एक अच्छा Blogger बनना इतना आसान नहीं होता उसके लिए सालों की मेहनत लगती है |

अगर आप सोच रहे हैं के ब्लॉग्गिंग आसान है और इससे जल्दी से पैसे कमाए जाते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं |

इसे आप ऐसे समझें हमें एक पेड़ लगाना होता है और निरंतर उसका खयाल रखना पड़ता है समय पर पानी और खाद डालना पड़ता है और जब वह बड़ा हो जाता है तो फल देने लगता है | इसी तरह आप को पहले बहुत मेहनत करनी पड़ेगी उसके बाद ही आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हैं |

ब्लॉगिंग क्या है ? Blogging kya hai

अब आप यह जान चुके हैं के एक Blog क्या होता है | ब्लॉग लिखने की प्रक्रिया को ही ब्लोगिंग कहा जाता है |

जैसे की हमने इस पोस्ट को आपके लिए इस website पर डाला है तो इसे ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है | यदि कोई व्यक्ति किसी website पर लगातार पोस्ट डाल रहा है तो वह ब्लोगिंग कर रहा है |

ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है ? Types of blogging in hindi

ब्लॉगिंग दो प्रकार की होती है |

1.Event blogging

जैसे की आप नाम से ही समझ सकते है कि ब्लोगिंग, जब कोई event हो | जैसे की इसको किसी event की लिए बनाया जाता है | इसके लिए आपके पास बहुत सारा तजुर्बा होना चाहिए और आपके पास पहले से ही फॉलो करने वालों का समूह होना चाहिए |

उदाहरण के लिए

होली के लिए बनाई गयी wishing website जिसे बनाने पर लोगों को दिवाली की बधाई मिलेगी और इसमें विज्ञापन लगाकर आप पैसे भी कमा सकते हैं

2. Permanent blogging

इस प्रकार की ब्लोगिंग में मेहनत और इंतजार जरुरी है | इसमें बहुत सारी पोस्ट डालनी पड़ती हैं और लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता है | परन्तु एक बार ऐसा ब्लॉग बन जाए तो किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी और आप जिंदगी भर उसे चला कर पैसे कम सकते हैं |

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? Blogging kaise kare ?

ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको दो चीजों की जरुरत होती है पहली चीज है Domain Name मतलब आपकी website का नाम , और दूसरी चीज हैं hosting. ब्लोगिंग के लिए जरुरी नहीं है कि आपको कोडिंग आए | आप बिना कोडिंग के भी ब्लोगिंग कर सकते हैं |

डोमेन क्या है ? Domain name kya hota hai

डोमेन नाम आपके ब्लॉग का नाम होता है जैसे की इस website का नाम है Realguide.tech (रियल गाईड डॉट टेक ). अगर आप एक website बनाना चाहते हैं तो आपको एक डोमेन नाम की जरुरत पड़ेगी |

होस्टिंग क्या है ? Hosting kya hoti hai

होस्टिंग वह प्लेटफार्म होता है जहाँ आपका डोमेन वर्क करता है | और आपके डाटा को स्टोर करता है | अगर आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट डालते हैं तो वह hosting में स्टोर होती है |

मुफ्त में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? Muft me blogging kaise kare ?

Muft me blogging kaise karen. Free me blogging kaise kairen

फ्री में ब्लोगिंग करने के बहुत सारे तरीके हैं धीरे धीरे हम आपको सारे तरीके बताएँगे |

  1. Blogger.com पर अकाउंट बनाकर आप muft में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं यह दुनिया में सबसे ज्यादा मशहूर है | यहाँ पर बहुत आसानी से ब्लॉग बनाया जा सकता है | और कुछ मिनटों में ही ब्लॉग पर काम शुरू किया जा सकता है |

2.Wordpress.com बहुत ही पोप्युलर प्लेटफार्म है और आप इसका इस्तेमाल करके भी आसानी से ब्लॉग बना सकते है | इसमें आपको बने बनाए themes मिल जाते हैं और उन्हें कस्टमाइज करके आप अपने लिए एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं |

ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे हैं ? Benefits of blogging

दोस्तों आप ब्लोगिंग उसी फील्ड में करते हैं जो आपको अच्छी तरह से आता है | तो इससे सबसे बड़ा फायदा यह होता है के आप अपने फील्ड में और ज्यादा सीख जाते हैं| आप अपने विचारों को अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं |

आप इससे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं | परन्तु इसके लिए आपको अपना ब्लॉग ज्यादा लोगों तक पहुँचाना पड़ेगा और उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी | ऐसी पोस्ट लिखनी पड़ेंगे जो google में Rank कर सकें |

1. Google Adsense लगाकर पैसा कमाएं

अगर आपका ब्लॉग को रोज़ बहुत सारे यूजर पढने लगे | तब आपAdsense Ads का इस्तेमाल करके खूब पैसा कमा सकते हैं| आपको Adsense की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना पड़ेगा | और फिर आपको वह एक कोड दिया जाएगा जो आपको अपनी वेबसाइट में लगाना होता है |और उसके बाद पैसा कामना शुरू कर देंगे अपने ब्लॉग से |

2. Affiliate marketing के द्वारा पैसा कमाएं

Affiliate marketing का इस्तेमाल करके लोग लाखों रूपए कमा रहे हैं | अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी product का review देते हैं तो आप Affiliate marketing से खूब पैसे कमा सकते हैं |

इसमें आपको बस इतना करना होता है की | आपको amazon, snapdeal ऐसी किसी वेबसाइट से प्रोडक्ट का लिंक उठा के अपने ब्लॉग पर डालना होता है |जब लोग आपके लिंक के से product खरीदेंगे तो आपको उसका commission मिलेगा |

3. अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचें Sell your own Digital Product

आप अपना खुद का Digital Product जैसे की E-books बनाकर बेच सकते हैं | और ये बहुत आसान और अच्छा तरीका होता है | अपने Blog से पैसे कमाने का | आप अपनी बुकinstamojo.com पर डालकर | उसको खरीदने वाली लिंक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर दाल दें |

एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखते हैं ? How to do Blog writing in hindi

  1. आप अपना blog किसी भी भाषा में लिख सकते हैं | पर एक बात का ध्यान रखियेगा की सारे के सारे post एक ही भाषा में हो | तभी आपको ज्यादा फायदा मिलेगा google में ऊपर आने में |

2. आपको ब्लॉग बनाने के बाद खाली बिलकुल नहीं बैठना होगा | मतलब की ब्लॉग बनाने के बाद आपको लगातार तीन चार दिन बाद पोस्ट डालते रहना होगा |

 3. अपने ब्लॉग पर आपको एक ही टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट डालने होंगे | मतलब की अगर आपकी वेबसाइट technology के ऊपर है तो | आप उस पर जानवरों के ऊपर पोस्ट नहीं लिख सकते |

4. Keyword research भी बहुत जरूरी है अगर आप अच्छा खासा पैसा कामना चाहते हैं उदाहरण :-Blogging kya hai,

Important tips related to blogging in hindi

हमें कभी भी हारना नहीं चाहिए एक दिन मंजिल जरूर मिलती है | हिंदी में ब्लोगिंग करते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए की पैराग्राफ ज्यादा बड़े नहीं होने चाहिए नहीं तो लोग बोर होने लगते हैं |

और Keywords रिसर्च करके अच्छे आर्टिकल लिखने चाहिए जो google में रैंक करें और आपको अधिक पैसा मिलेइन बातों को ध्यान में रखेंगे तो आप ब्लोगिंग में पैसा कमा सकते हैं |

Blogging kya hai, Blogging kaise kare

Leave a Reply