एटीएम का फुल फॉर्म क्या है? What is the Full form of ATM?

You are currently viewing एटीएम का फुल फॉर्म क्या है? What is the Full form of ATM?
ATM Kya hai

एटीएम एक ऐसा शब्द है जो हम सब लोग अपने रोज़मर्रा की जिंदगी में प्रयोग करते हैं एटीएम का प्रयोग हम कभी पैसे निकालने के लिए करते हैं, कभी किसी को पैसे भेजने के लिए करते हैं तो कभी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए करते हैं | लेकिन क्या आप जानते हैं किएटीएमक्या है और ATM का फुल फॉर्म क्या है?

यह सवाल ज्यादातर परीक्षाओं में भी पूछा जाता है कई बार सही जानकारी न होने के कारण कुछ उम्मीदवार परीक्षाएं पास नहीं कर पाते|

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ATM क्या है, ATM की फुल फॉर्म क्या है और एटीएमसे जुडी अन्य जानकारी |

एटीएम को संसार के विभिन्न देशों में अलग अलग नाम से पुकारा जाता है | इसे अमेरिका में एटीएमऔर कनाडा में कहीं कहीं इसे ABM कहा जाता है और एटीएमभी कहा जाता है | ब्रिटिश इसे cash point, cash machine और hole in the Wall भी कहते है | कुछ लोग ATM का मतलब Anytime Money भी समझते हैं |

एटीएम का पूरा नाम क्या है (What is the Full name of ATM)

एटीएम का पूरा नाम Automated Teller Machine(ATM) होता है |

A – Automated

T – Teller

M – Machine

ATM क्या है? (What is ATM)

एटीएम एक electronic telecommunications device है जिसका प्रयोग पैसे निकालने, जमा करने तथा अन्य बैंकिंग लेनदेन करने के लिए किया जाता है | आप सब जानते ही हैं के जो लोग ATM का इस्तेमाल नहीं करते उन्हें बैंक में लम्बी लम्बी लाइनों में खड़े रहना पड़ता है |

ATMका इस्तेमाल करने से टाइम भी बचता है और जल्दी से पैसों का लेनदेन हो जाता है | इससे बैंक वालों का काम भी आसान हो जाता है और बिना किसी के संपर्क में आए पैसे निकाल व् जमा कर सकते हैं |

एटीएम एक प्लास्टिक कार्ड होता है इसके पीछे एक काली पट्टी होती है जिसे Magnetic Stripe कहा जाता है उसी में हमारे अकाउंट की सारी जानकारी छिपी होती है | जैसे ही एटीएम मशीने में एटीएमलगाया जाता है , ATM Machine, Magnetic Stripe की सहायता से ग्राहक के बैंक अकाउंट से जुड़ जाती है और एटीएमपिन से व्यक्ति की जांच कर लेती है और उसे इस्तेमाल करके बैंकिंग लेनदेन करवा देती है |

अब कुछ नए एटीएम कार्ड में चिप और पिन लेस पेमेंट का ऑप्शन भी आ रहा है | एटीएम के ज्यादा इस्तेमाल से ब्लैक Magnetic Stripe घिस जाती है और machine उस कार्ड को नहीं पहचान पाती | इसलिए चिप की सहायता से ग्राहक के अकाउंट तक पहुँच जाती है |

ATM का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of ATM in Hindi)

आइये ATM का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है एक एक अक्षर का मतलब बताते हैं |

– स्वचालित

टी – टेलर

– मशीन

ATM कार्ड कैसे प्राप्त करें (How to Get ATM Card)

एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाकर एटीएम कार्ड इशू कराने के लिए एप्लीकेशन देनी पड़ती है | बैंक कुछ दिन में ही एटीएमआपके परमानेंट एड्रेस पर भेज देता है

एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें (How to Activate ATM Card)

ATM कार्ड जब आपके घर पर पोस्ट के जरिये से मिल जाता है तो उसके साथ एक गोपनीय पिन भी आता है उस पिन को आप संभाल कर रखें और किसी भी अपरिचित व्यक्ति से साझा न करें | उस पिन की का इस्तेमाल करके कोई भी आपका सारा पैसा निकाल कर आपको कंगाल बना सकता है |

आप उस पिन कोATMmachine में जाकर बदल भी सकते हैं | एटीएममिलने के बाद आपको उसे चालू करने के लिएATMmachineमें पिन का यूज़ करके बैंक खाते का बैलेंस जानना चाहिए |

एटीएम कार्ड को पैसे निकालने के लिए कैसे इस्तेमाल करें (How to use ATM to Withdraw Money)

एटीएम कार्ड को सबसे पहले ATM machine के पास ले जाकर उसमे कार्ड लगाने वाली जगह में लगा दे और फिर सामने लगी स्क्रीन में देखें | एटीएमकार्ड में लगे चिप या उसमे लगे Magnetic Stripe की सहायता से ATM machine आपके बैंक के server से कनेक्ट हो जाता है |

किसी किसी एटीएममें पहले ही पिन की मांग करता है और किसी में पहले यह पूछता है के आप पैसे निकलना चाहते हैं या बैलेंस चेक करना चाहते हैं | ATM machine की स्क्रीन दो प्रकार की होती है एक में स्क्रीन के साइड में बटन होते हैं और एक टच स्क्रीन होती है जिसमे आप स्क्रीन पर ही अपनी ऊँगली लगाकर काम कर सकते हैं

किसी किसी एटीएममें पहले ही पिन की मांग करता है और किसी में पहले यह पूछता है के आप पैसे निकलना चाहते हैं या बैलेंस चेक करना चाहते हैं | ATM machine की स्क्रीन दो प्रकार की होती है एक में स्क्रीन के साइड में बटन होते हैं और एक टच स्क्रीन होती है जिसमे आप स्क्रीन पर ही अपनी ऊँगली लगाकर काम कर सकते हैं

एटीएम के प्रकार (Types of ATM)

Online ATM: इस प्रकार का एटीएमबैंक के server से online जुड़ा रहता है |

Offline ATM: यह बैंक के डेटाबेस से online जुड़ा नहीं होता और आप इसमें से पैसे बिना अकाउंट में पैसे के निकाल सकते हैं | और बैंक बाद में आपसे उसके चार्ज ले लेगा |

Onsite ATM: बैंक के अन्दर लगे एटीएमको Onsite एटीएमकहा जाता है |

Offsite ATM: बैंक परिसर के बाहर लगे एटीएमको Offsite एटीएमकहा जाता है |

Yellow Label ATM: Yellow Label एटीएम, ecommerce Reasons के लिए प्रदान किया जाता है |

Pink Label ATM: यह एटीएमकेवल महिलाओं को इस्तेमाल के लिए दिया जाता है |

Green Label ATM: यह एटीएमकिसानों को दिया जाता है |

White label ATM: Non-banking financial companies जो एटीएम स्थापित करती हैं उन्हें White label एटीएम कहा जाता है |

Brown Label ATM: इस प्रकार के एटीएमके हार्डवेयर और ATM machine की स्ट्रिप पर एक सर्विस प्रोवाइडर का ओनरशिप होता है, लेकिन नेटवर्क के लिए cash Management Connectivity एक बैंक द्वारा प्रदान की जाती है |

Orange Label ATM: यह एटीएम shares के लेनदेन के लिए होता है

ATM के बारे में कुछ जरुरी बातें |

अगर आप किसी competitive exam की तैयारी कर रहें हैं तो अब जो जानकारी हम बताने जा रहे हैं वह आपके लिए जानना बेहद जरुरी है |

प्रशन : एटीएम का अविष्कार किसने किया?

उत्तर : एटीएम का अविष्कार जॉन शेफर्ड बैरोन ने किया|

प्रशन : एटीएम पिन नम्बर क्या है?

उत्तर : जॉन शेफर्ड बैरोन ने एटीएम के लिए 6 अंकों का पिन नम्बर रखने के बारे में सोचा लेकिन उसकी पत्नी के लिए 6 अंकों का पिन याद रखना आसान नहीं था इसलिए उसने 4 अंकों का एटीएम पिन रखने का फैसला किया |

प्रशन : दुनिया का पहला फ्लोटिंग एटीएम |

उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक (केरल)

प्रशन : भारत का पहला एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया |

उत्तर : 1987 में HSBC (हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कारपोरेशन) ने स्थापित किया |

प्रशन : दुनिया का पहला एटीएम कहाँ स्थापित किया |

उत्तर: दुनिया का पहला एटीएम 27 जून 1967 को लंदन के Barclays Bank में स्थापित किया गया|

प्रशन : एटीएम का इस्तेमाल करने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?

उत्तर: रेग वर्नी जो एक कॉमेडी अभिनेता थे , उन्होंने सबसे पहले एटीएम का इस्तेमाल किया |

तो दोस्तों हम आशा करते हैं के आज आपको एटीएम क्या है और एटीएम का फुल फॉर्म क्या है जरुर पसंद आया होगा | अब कोई आपसे पूछे कि ATM full Form in Hindi तो आप उन्हें आसानी से पूरी जानकारी दे सकते हैं |

Leave a Reply